Hindi News

indianarrative

Omicron से प्रभावित देशों से Maharashtra आने वालें होंगे क्वारंटीन, दूसरे राज्यों के लोगों को बिना RT-PCR एंट्री नहीं

Omicron वेरिएंट को लेकर सख्त हुई महाराष्ट्र

दक्षिण अफ्रीका सहित 12 देशों में पाए गए कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक स्वरूप 'ओमीक्रॉन' वेरिएंट (Omicron Variant) ने दुनिया में दहशत फैला दी है। इस बीच भारत सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी सख्त होने लगी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने जोखिम वाले देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है और इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है।

यह भी पढें- Omicron को लेकर भारत सख्त, जांच रिपोर्ट से पहले हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकल सकेंगे विदेशों से आने वाले यात्री

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ने राज्य में हवाई यात्रा पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से घोषित किए हैं। जारी आदेश में लिखा है, भारत सरकार द्वारा 28 नवंबर, 2021 के दिशानिर्देशों के साथ-साथ भविष्य में यदि कोई और प्रतिबंध हों तो वह लगाए जाने वाले न्यूनतम प्रतिबंधों के रूप में कार्य करेंगे। डीसीपी इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले सभी यात्रियों के लिए पिछले 15 दिनों में यात्रा किए गए देशों का विवरण घोषित करने के लिए एक घोषणा का मसौदा तैयार करेगा।

यह भी पढें- आदार पूनावाला ने बताया नए वेरिएंट पर कितना असर करती है Covishield वैक्सीन या फिर लगानी होगी बूस्टर डोज

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) सभी एयरलाइनों के साथ प्रोफार्मा साझा करेगा और पिछले 15 दिनों में यात्रा के संबंध में जानकारी आगमन पर आप्रवासन (immigration) द्वारा क्रॉस-चेक की जाएगी। जोखिम वाले देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रथमिकता के आधार पर विमान से उतारा जा सकता है और उनकी जांच के लिए एमआईएएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे सभी यात्रियों को 7 दिनों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य होगा और इन यात्रियों को हर 2,4 और 7 दिनों में RT-PCR टेस्ट होता रहेगा।