शोएब खान कश्मीर (Kashmir) की पहली ट्रांस महिला हैं, जिन्होंने तमाम मुश्किलों और परेशानियों को पार कर न सिर्फ समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है, बल्कि कॉरपोरेट जगत में भी अपनी पहचान बनाई है। शोएब श्रीनगर (Kashmir) से ताल्लुक रखते हैं.और उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कश्मीर (Kashmir) विश्वविद्यालय से एमबीए किया। शोएब ने अपनी शिक्षा पूरी करने में कोई कठिनाई नहीं आने दी और अपने साहस और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। शोएब ने कहा, ‘स्कूल से कॉलेज और यूनिवर्सिटी से कॉरपोरेट सेक्टर तक का मेरा सफर आसान नहीं रहा है। एक मिसाल कायम करने के लिए, मैंने अपने दृढ़ संकल्प और साहस को कभी नहीं छोड़ा।
शोएब खान को भी अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ा
ट्रांसजेंडर्स की चमकीली सूरत, उनके चेहरे पर मेकअप की परतें और तेज हंसी उनके उदास जीवन की वास्तविकता को छिपा देती है। ऐसे में एक आम इंसान जन्म से लेकर मृत्यु तक जिन परेशानियों और मुश्किलों से गुजरता है उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है। शोएब खान को भी अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ा है। स्कूल से विश्वविद्यालय तक उन्हें अन्य समस्याओं के बीच भेदभाव और सामाजिक बुराइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इन सभी कठिनाइयों का साहस के साथ सामना किया और अपने भविष्य को संवारने पर ध्यान केंद्रित किया। शुरू में शोएब ने एक एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया, आज वह एक कॉर्पोरेट कंपनी में वरिष्ठ पद पर काम करती हैं।
ज्यादातर ट्रांसजेंडर पढ़े-लिखे हैं. फिर भी कभी-कभी वे वंचित रह जाते हैं
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए शोएब ने कहा, “मेरे संघर्ष ने आज मुझे एक नई राह दी है। कल तक जो लोग मुझे हेय दृष्टि से देखते थे या मेरा मज़ाक उड़ाते थे, आज वे मुझे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं, और कुछ मुझसे जलते हैं.” 2011 की जनगणना के अनुसार जम्मू-कश्मीर में ट्रांसजेंडरों की संख्या करीब पांच हजार है, लेकिन आज यह संख्या कहीं ज्यादा है। साल 2014 में हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर का दर्जा दिया था, लेकिन अब तक उन्हें मान्यता नहीं मिली है। शोएब का कहना है कि ज्यादातर ट्रांसजेंडर पढ़े-लिखे हैं. फिर भी कभी-कभी वे वंचित रह जाते हैं और शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे कोई भी मनुष्य अपना भाग्य बदल सकता है।
उन्होंने कहा कि जब तक ट्रांसजेंडर्स को समाज का हिस्सा स्वीकार नहीं किया जाएगा, तब तक उनकी दुर्दशा नहीं सुधरेगी।ट्रांसजेंडर शोएब न सिर्फ अपनी लगन और सकारात्मक सोच से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुई हैं, बल्कि वह एक आंदोलन भी बनती जा रही हैं। पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आंदोलन।