Hindi News

indianarrative

Tauktae Cyclone: आ रहा है भीषण तूफान ‘तौकते’, 17 को मचा सकता है तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट

Cyclone Tauktae

कोरोना के बीच भीषण तूफान आ रहा है। यह चक्रवात लक्षद्वीप क्षेत्र में विकसित हुआ और अरब सागर के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव में मध्य और उत्तरी केरल में शनिवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की पूरी संभावना है। अगले चार दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से टकराने की संभावना है। इस चक्रवात को तौकते (Tauktae Cyclone news) नाम दिया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है। आईएमडी ने पहले ही मुंबई और ठाणे को येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जो तेज हवाओं के साथ अलग-अलग भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि गुजरात और केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं। शनिवार को मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में रेड अलर्ट (20 सेमी से अधिक भारी बारिश) जारी किया गया है। जबकि कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट (11-20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश) जारी किया गया है। तटीय क्षेत्र पिछले तीन दिनों से खराब मौसम का खामियाजा भुगत रहे थे, क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी तट के साथ एक गहरे अवसाद में तब्दील हो गया था।

केरल के कई हिस्सों में तौकते चक्रवात की वजह से तेज बारिश और तूफान की स्थिति बनी हुई है। मछुआरों को क्षेत्र में पानी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है और वे सभी जो गहरे समुद्र में थे, अब वापस आ गए हैं। भारत मौसम विभाग (IMD) के शुक्रवार को कहा है कि चक्रवात तौकते (cyclone Tauktae) के 17 मई को ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदलने की संभावना है। तूफान के बनने के बाद यह 150 से 160 किमी प्रति घंटे से लेकर 175 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ तेजी से बढ़ सकता है। अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है जिससे गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप इलाके में तूफान शनिवार सुबह तकगहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।

Corona ने नेपाल को दहलाया, शवदाहगृह में शवों का लगा तांता, कम पड़ रही हैं लकड़ियां