लालू प्रसाद यादव के परिवार में फिर से शहनाई बजने वाली है। दरअसल बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसको लेकर परिवार में कार्यक्रम शुरू भी हो गया है। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव गुरुवार को यानी 9 दिसंबर को अपनी जीवन संगिनी के साथ सगाई करेंगे और इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में सात फेरे लेंगे। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से तेजस्वी की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
तेजस्वी ने इशारों-इशारों में इसका जवाब देते हुए कहा था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही वो अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करेंगे। तेजप्रताप की शादी के काफी समय बाद एक बार फिर लालू यादव के घर शहनाई बजने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी की सगाई में लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे। कुल मिलाकर केवल 50 लोगों के शामिल होने की संभावना है। लालू की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं। उन्हें लालू यादव का राजनीतिक वारिस भी माना जाता है।
जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे की शादी हरियाणा में कर रहे हैं। मूल रूप से लड़की का परिवार हरियाणा और दिल्ली का रहने वाला है। तेजस्वी और उनकी होने वाली दुल्हन दोनों काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। दरअसल तेजस्वी यादव से पहले भी लालू प्रसाद यादव अपनी एक बेटी की शादी हरियाणा में कर चुके हैं, ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में होने वाली इस दूसरे रिश्तेदारी के भी डोर कहीं ना कहीं लालू प्रसाद के समधियाना से जुड़े हुए हैं। तेजस्वी यादव की सगाई दिल्ली में ही किसी होटल में होने वाली है। इसको लेकर परिवार की ओर से पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है।