Hindi News

indianarrative

तेलंगाना में हवा में उड़ कर पहुंचेगी मरीजों के पास कोरोना की दवाईयां, अनोखे तरीके को सरकार ने दी मंजूरी

Covid-19 vaccine will be delivered from a drone in Telangana

कोरोना महामारी को जल्द से जल्द काबू में करने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेजी से बढ़ाने में सरकारें जुटीं हैं। इस बीच तेलंगाना सरकार ने एक अनोखी पहल की है। तेलंगाना सरकार ने ड्रोन के जरिए एक निश्चित सीमा में वैक्सीन की ड्रोन से प्रायोगिक डिलिवरी की मंजूरी केंद्र सरकार से मांगी थी। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने राज्य सरकार को इसकी अनुमति दे दी है।

यह भी पढ़े- आम आदमी पार्टी के विधायक ने की बगावत

मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, तेलंगाना सरकार को अनमैन्‍ड एयरक्राफ्ट सिस्‍टम (UAS) रूल्‍स, 2021 को सशर्त छूट दी गई है। यह छूट नजर आने वाली सीमा तक ड्रोन के जरिए वैक्‍सीन की एक्‍सपेरिमेंट डिलिवरी के लिए है। राज्‍य सरकार को यह छूट अगले एक साल या अगले आदेश तक के लिए होगी।

ये छूट एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक मान्य होगी। 22 अप्रैल को, मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को Covid-19 वैक्सीन देने के लिए ड्रोन का उपयोग करने पर व्यवहार्यता अध्ययन करने की अनुमति दी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है।

यह भी पढ़े- कोरोना की जंग में हार गई शूटर दादी

Covid-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इसके 18 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो चुका है। देश में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। कई राज्य अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं।