गणतंत्र दिवस के मैके पर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक टाइम बम मिला। बम मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मिल गया। इस टाइम बम के पास की एक चिट्ठी चिपकी हुई मिली जिसे खोलकर देखा गया तो इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ लिखा हुआ था। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- RRB NTPC Result Protest: पटना के जाने-माने शिक्षक 'खान सर' समेत कई सस्थाओं पर केज दर्ज, ये है मामला
यह मामला है रीवा ज़िले में नेशनल हाई-वे की, जहां पर पुलिया के नीचे टाइमर के साथ बम मिला। साथ में मिली चिट्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र है। फिलहाल बम को डिफ्यूज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही नेशनल हाई-वे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस को नेशनल हाई-वे 30 पर बनी एक पुलिया के नीचे बम जैसी वस्तु रखे होने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें- RRB-NTPC Result को लेकर नाराज छात्रों ने यार्ड में खड़ी बोगी में लगाई आग, श्रमजीवी एक्सप्रेस पर भी हुआ पथराव
सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा तो पाया कि टाइमर के साथ वहां एक बम था, जिसमें बकायदा टाइम भी सेट किया हुआ था। बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। पुल के नीचे ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। बम किसने लगाया और योगी के नाम की चिट्ठी क्यों लिखी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।