कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में भारत के साथ कई देश मदद के तैयार है। इस कड़ी में शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सिजन जेनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान ने उड़ान भरी। इस दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। इसको लेकर रोबिन स्वान ने कहा कि ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत मिलकर इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए काम कर रहे है। कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं है। मालवाहक विमान के उड़ान की जानकारी खुद ब्रिटिश सरकार ने दी। ब्रिटिश सरकार ने बताया कि एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने रात भर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं रखी। इस आपूर्ति के लिए एफसीडीओ ने फंड ही दिया है।
एफसीडीओ के मुताबिक, ये मालवाहक विमान रविवार यानी 9 मई की सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचेगा। भारतीय रेडक्रास की मदद से यहां से इस आपूर्ति को अस्पतालों में भेजा जाएगा। आपको बता दें कि तीनों ऑक्सीजन जेनरेटर में से प्रत्येक प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है, जो एक समय में 50 लोगों के लिए काफी है। आपको बता दें कि इसस पहले पिछले महीने यूके से भारत 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजे गए थे।
यह भी पढ़ें- आपके फेफड़ों में कितनी है ताकत, घर बैठे ऐसे लगांए पता, एक्सपर्ट ने बताए आसान तरीके
इस पर ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा था कि हम अपने दोस्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। हम इस वैश्विक महामारी से एक साथ लड़ रहे हैं, ऐसे में हम वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जनरेटर आदि भारत भेज रहे है, जो जीवन बचाने में मदद करेंगे और भारत की स्वास्थ्य प्रणाली का और सपोर्ट करेंगे।