Hindi News

indianarrative

Underworld Don छोटा राजन की Corona से मौत की अफवाह, तिहाड़ से लाकर AIIMS में हो रहा इलाज

Underword Don Chhota Rajans death rumor

अंडरवर्ल्ड डॉन छाटा राजन को लेकर अभी खबर आई थी कि उसकी कोरोना से मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही चारो तरफ सनसनी फैल गई थी। लेकिन अभी छोटा राजन जिंदा है। एऩआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छोटा राजन अभी जिंदा है और एम्स में उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े- शौतान बना सिपाही- पहले करता था Rape फिर लड़कियों की हत्या कर गायब कर देता था अंडरगार्मेंट्स

दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छोटा राजन को पिछले दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। 61 वर्षीय राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत को छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी दी थी।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। वह 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली की उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद था। 26 अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने 26 अप्रैल को एक केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पेशी के लिए नहीं लाया जा सकता। इसकी वजह यह है कि उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताव में भर्ती कराया गया है।

 

छोटा राजन पर अपहरण और हत्या के कई मामलों समेत 70 से अधिक केस दर्ज थे। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि पिछले दिनों उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था। छोटा राजन मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी आरोपी था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया था।