Hindi News

indianarrative

Unnao में बड़ा सड़क हादसा, PRV के ऊपर ट्रक पलटने से 3 पुलिसकर्मियों की मौत- एक को जिंदा बचाया गया

Unnao में पुलिस की PRV के ऊपर ट्रक पलटने से 3 पुलिसकर्मियों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार रात पीआरवी पर ट्रक पलटने से एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया। इसके अंदर बैठे सभी पुलिसकर्मी ट्रक के नीचे दब गए जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक पुलिसकर्मी को जीवित बाहर निकाला गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Also Read: PM Modi आज देश को समर्पित करेंगे Statue of Equality, देखें 216 फीट ऊंची इस प्रतिमा की क्या है खासियत

अधिकारियों ने क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। खबरों की माने तो पीआरवी में दो महिला आरक्षी सहित चार लोग मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाणी ने घटना में तीन आरक्षी की मौत होने की जानकारी दी।

Also Read: Delhi में खुलेगें स्कूल, कॉलेज और जिम, Night Curfew में भी दी जाएगी ढील- देखें अब क्या खुला और क्या है बंद?

ये घटना उत्तर प्रदेश के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौंदी की है। जहां इनोवा एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की ओर जा रही थी। तभी उन्नाव की ओर से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की ओर जा रहा था। जो अनियंत्रित होकर 112 पर पलट गया। पीआरवी में दो महिला आरक्षी चालक सहित चार पुलिसकर्मियों की तैनाती थी, जिसमें से कॉन्स्टेबल आनंद को बाहर जीवित निकालने की जानकारी मिल रही है। इनोवा 2908 में शशि कला यादव, रीता कुशवाहा, चालक कृष्णेंद्र, कॉन्स्टेबल आनंद की तैनाती की थी।