Hindi News

indianarrative

UP में Election से पहले CM योगी ने मारा मास्टर स्ट्रोक, देखें क्यों छाती पीट रहें हैं बहन जी-भैया जी और हैदराबादी मामू

UP में Election से पहले CM योगी ने मारा मास्टर स्ट्रोक

उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज योगी कैबिनेट का विस्ता हो गया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सहित सात नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। जितिन के अलावा मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजीव कुमार, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।

नए मंत्रियों को पद की शपथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे। जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और बाकी छब नेताओं राज्यमंत्री बनाया गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इन मंत्रियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि, सभी समाज के उन हिस्सों से आए हैं, जिन्हें कोई नहीं पूछता था। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने उनको सम्मान और मंत्री परिषद में जगह दी है। इन सभी 7 मंत्रियों के माध्यम से समाज की और अच्छे से सेवा हो पाएगी।

नए मंत्रियों में बीजेपी ने दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को भी मौका दिया जिसपर विपक्ष अलग-थलग हुई है। इसपर एक अन्य ट्वीट करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि, "अखिलेश यादव जी ! जब भी पिछड़े और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग को भाजपा सम्मान देती है तो आपको तक़लीफ़ क्यों होती है !! क्या आपके घर घराने में ही सांसद विधायक और मंत्री हो सकते हैं ?"

बता दें कि, पूर्व में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद ने हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें राज्य मंत्रिमंडल के विस्ता के तहत मंत्री पद दिया जाना लगभग तय माना जा रहा था। राज्य मंत्री बनाए हए छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली की बहेड़ी सीट से विधायक हैं, पलटू राम बलरामपुर सीट से, संगीता बलवंत गाजीपुर सीट से, संजीव कुमार सोनभद्र के ओबरा से और दिनेश खटिक मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक हैं। वहीं, धर्मवीर सिंह प्रजापति विधान परिषद सदस्य हैं।