उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जितना नजदीक आते जा रहा है नेताओं के हमले और जनता के लिए लुभावने वादे तेज होने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जो बयान दिया है उसे देखकर लगता है कि ओ अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की बोली बोलने लगे हैं। अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से कहा है कि, अगर उनकी सरकार बनी तो वो 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
यह भी पढ़ें- नए साल पर किसानों को मिला PM Modi का तोहफा- अकाउंट में ट्रांसफर किए 20,900 करोड़ रुपये
अखिलेश यादव ने शनिवार को 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर यूपी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी। नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, यह पहला वादा है जो पार्टी के घोषणापत्र में शामिल होगा औऱ यूपी के लोग जानते हैं कि सपा अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरी करती है।
यह भी पढ़ें- Coronavirus के मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में मिले 22775 केस
इसके आगे पूर्व मूख्यमंत्री ने कहा कि, समाजवादी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए नया साल उस दिन से होगा जब यूपी में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी। सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपने कुशासन के कारण समाज के सभी वर्गों के लिए जीवन कठिन बनाने की कोशिश की है। आइए हम बीजेपी सरकार द्वारा उत्पन्न नकारात्मकता को पीछे छोड़ दें और इस उम्मीद के साथ आगे बढ़ें कि नया साल सभी के लिए सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।