केंद्र सरकार और राज्य सरकार विद्यार्थियों के लिए कई सारी स्कीमें चलाती हैं जिसके जरिए सरकार का मकसद गरीब तबके के स्टूडेंट्स को हर वो सहायता पहुंचाना है जिससे वो वंचित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी विद्यार्थियों के लिए कई सारी स्कीमें चलाती है और हाल ही में 10वीं और 12वीं के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत योग्य छात्रों इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Amazon Sale में Asus के इस गेमिंग लैपटॉप पर मिल रही है 44 हजार रुपये की छूट
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के तहत राज्य सरकार प्रदेश के ऐसे 22 लाख से ज्यादा छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देगी, जिन्होंने बोर्ड परिक्षा पास किए हैं। खबरों की माने तो मुफ्त लैपटॉप की पहल से उन योग्य छात्रों को लेपटॉप दिए जाएंगे, जिन्होंने अपनी कक्षा 12 की परीक्षा अच्छे अंकों से पास किया है। उत्तर प्रदेश सरकारी की इस योजना का लाभ ऐसे छात्रों को मिलेगा, जो 12वीं परीक्षा पास करने के बाद स्टेट बोर्ड के कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नहीं मिलेगा इतना सस्ता Apple MacBook Air, फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ इतमें में खरीदें
हालांकि, सिर्फ एग्जाम पास करना ही काफी नहीं होगा। स्टूडेंट ने 12वीं में कम से कम 65 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों, यह भी जरूरी है। साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड से क्लास 12वीं की परीक्षा पास होनी आवश्यक है। एक रिपोर्ट की माने तो यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। जिसमें विद्यार्थियों की मार्कशीट, एक बोनाफाइड सर्टिफिकेट, रेजिडेंस प्रूफ, एक फोटो और उनका आधार कार्ड देना अनिवार्य है। फ्री लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in जाना होगा जहां पर इस योजना से जुड़ी डीटेल्स और लिंक मिल जाएंगे।