Hindi News

indianarrative

President Draupadi Murmu:महिलाएं दे सकती हैं अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान-राष्ट्रपति

President मुर्मु मद्रास विवि के 165वें दीक्षांत समारोह में हुई शामिल

President Draupadi Murmu  ने रविवार को मद्रास विश्वविद्यालय के 165वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि महिलाएं देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकती हैं।

वहीं ,उन्होंने आगे कहा कि इस समय लगभग 1.85 लाख छात्र विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ रहे हैं और उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियां हैं। हम लड़कियों की शिक्षा में निवेश करके अपने देश की प्रगति में निवेश कर रहे हैं।

अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने कहा कि शिक्षित महिलाएं न सिर्फ अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकती हैं,बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं, और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज के दीक्षांत समारोह में 105 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया,जिसमें से 70 प्रतिशत छात्राएं है,जो हमें खुशी प्रदान कर रही है।

वहीं, राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मद्रास विश्वविद्यालय लैंगिक समानता का एक ज्वलंत उदाहरण है। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों कि शिक्षा में निवेश करके देश की प्रगति में निवेश कर रहे हैं।

President Draupadi Murmu  ने अपने संबोधन में कहा कि 1857 में स्थापित इस विश्वविद्यालय को भारत के सबसे पुराने आधुनिक विश्वविद्यालयों में से एक होने का गौरव प्राप्त है।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लॉन्च किया अमृत भारत स्टेशन स्कीम,बदलेगी 508 रेलवे स्टेशन की सूरत।