Hindi News

indianarrative

Fight 2 Corona: प्राईवेट अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेगा फ्री, यूपी के सीएम योगी के अलावा कोई और कर सकता है ऐसा!

yogi adityanath

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमितों के लिए बड़ा फैसला किया है। यूपी में अब सरकारी व निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन निशुल्क मिलेगा। सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क मिलेगा, जबकि निजी अस्पतालों को तय दरों पर मुहैया कराया जाएगा। वहीं, निजी अस्पतालों में भर्ती अत्यंत गंभीर मरीज अगर बाजार से इसकी व्यवस्था नहीं कर पाता है तो इस स्थिति में डीएम व सीएमओ निशुल्क उपलब्ध करा सकेंगे।

सीएम ने सोमवार को कहा कि रेमडेसिविर जैसी किसी भी जीवन रक्षक दवा का अभाव नहीं है। जिलों की मांग के अनुसार रेमडेसिविर के पर्याप्त वायल दिए जाएं। जरूरत होगी, तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमडेसिविर मुहैया कराई जाए। मरीजों की हर कीमत पर जीवन रक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी अस्पतालों, राजकीय और प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालयों में इस दवा की आपूर्ति यूपी मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से की जाएगी। सीएम ने साथ ही इसकी कालाबाजारी पर नियंत्रण के निर्देश दिए। रेमडेसिविर उपलब्धता के आधार पर जिलों को मुहैया कराई जाएगी। इन्हें एल-2, एल-3 अस्पतालों को भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 18 + Vaccination: कम होगी वैक्सीन की कीमत, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को सरकार ने दिया ये आदेश

राजकीय और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों के अस्पतालों के नान इन्वेसिव वेंटिलेटर (एनआईवी) के सभी बेड्स के लिए रेमडेसिविर की एक वायल प्रतिदिन दी जाएगी। 15 फीसदी ऑक्सीजन बेड के लिए भी रेमडेसिविर दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज अपने संसाधनों से भी रेमडेसिविर खरीद सकेगा। चिकित्सा विभाग के एल-2 कोविड-19 चिकित्सालयों के लिए जरूरत के अनुसार रेमडेसिविर की वायल प्रतिदिन दी जाएंगी। यह संख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पास से उपलब्ध 2000 नॉन इन्वेंसिव आईसीयू एवं आइसोलेशन बेड्स के आधार पर निर्धारित की जा रही है।

सभी जिलों में इमरजेंसी की स्थिति में प्रयोग के लिए रेमडेसिविर की 1800 वायल दी जाएगी। इसे सरकारी अस्पतालों में या किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज की जीवन रक्षा के लिए डॉक्टर के पर्चे पर तय दरों पर सीधे मरीज के परिजन को दिया जा सकेगा।

महाराष्ट्र से आई अच्छी खबर, घटने लगी कोरोना के मरीजों की संख्या!