Hindi News

indianarrative

PUBG खेलते-खेलते एक और शख्स की हुई मौत, फिर से उठी गेम को बैन करने की मांग

courtesy google

बच्चे और युवाओं के बीच पबजी काफी लोकप्रिय हैं। लोग इस ऑनलाइन गेम में इतना डूब जाते हैं कि इसका खामियाजा उन्हें अपनी जिंदगी गवांकर चुकाना पड़ता हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के देवास से सामने आया हैं, जहां 18 साल के युवक की पबजी खेलते-खेलते मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम दीपक बताया जा रहा है। वो ग्यारहवीं क्लास का छात्र था। दीपक गेम खेलते हुए अचानक चिल्लाया और उसके बाद उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Radhika Apte Birthday: बड़ी ही दिलेर हैं राधिका आप्टे! एक्टर ने जब सरेआम की छेड़छाड़ तो ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, सभी रह गए सन्न

घरवालों ने बताया कि दीपक एक पैर से दिव्यांग था। वो घर पर ही मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था तभी अचानक जोर से चिल्लाया और बेसुध हो गया। इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही हैं। युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पैसों की तंगी ने खुशियों पर लगाया ग्रहण तो आज से करें ये अचूक उपाय, लखपति से बन जाओगे करोड़पति

रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि युवक की मौत कैसे हुई, मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक अक्सर पबजी गेम खेलता था और पिछले दो दिनों से कुछ ज्यादा ही मोबाइल पर व्यस्त था। बताया जा रहा है उसके परिजन दूसरे गांव में किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। घर पर मौसी के साथ छोटे बच्चे थे। दीपक की मौत के वक्त मौसी भी घर के बाहर कुछ सामान लेने गई थी।