Hindi News

indianarrative

सिर्फ इतने रुपए में घर ले आएं Audi की चमचमाती कार, India में लाखों रुपए हुई सस्ती

Audi की इन कारों की कीमतों में बंपर कटौती

लग्जरी कारों का नाम जब सामने आता है तो उसमें सबसे पहले ऑडी का नाम आता है। भारतीय बाजारों में ऑडी की भी जबरदस्त सेल है। बसर्ते गाड़ियों के दाम काफी महंगे होते हैं और इनकी देखरेख भी काफी कॉस्टली आती है जिसके चलते लोग इस तरह की लग्जरी कारों को लेने से बचते हैं। लेकिन अब अगर आप कीमत की वजह से इस कार को लेने का प्लान चेंज कर चुके हैं तो अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऑडी ने भारतीय बाजारों में अपनी कई कारों की कीमतों में भारी कटौती की है। यहां तक की 10 लाख से भी ज्यादा की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें- Mahindra की XUV700 के लॉन्च होने से पहले ही हुआ खुलासा

Audi की ये कारें हुई सस्ती

ऑडी ने अपनी Q2, A4 और A6 मॉडल की कीमतों में कटौती की है। हालांकि, यह ऑफर केवल 31 अगस्त 2021 तक डिलीवरी पर मान्य है, ऑडी क्यू2 के स्टैंडर्ड विद सनरूफ एडीशन पर 7 लाख रुपए की नकद छूट की पेशकश की जा रही है, जिसकी कीमत अब 29.49 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह प्रीमियम ट्रिम 8.5 लाख रुपए की कीमत में गिरावट देखी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 32.39 लाख रुपए हो गई है।

10 लाख से ज्यादे सस्ती हुई ऑडी की यह कार

प्रीमियम प्लस 1 और प्रीमियम प्लस 2 पर क्रमशः 8.65 लाख रुपए और 10.65 लाख रुपए की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसकी कीमत 35.99 लाख रुपए और 34.49 लाख रुपए हो गई है। Audi A4 की बात करें तो इस पर प्रीमियम प्लस एडीशन पर 5.2 लाख रुपए की छूट मिल रही है इसके बाद इसे 37.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसके टेक्नोलॉजी एडीशन की कीमत में 5.62 लाख रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 41.99 लाख रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta अब इस देश की सड़कों पर मचाएगी धमाल

इन कारों पर भी छूट

ऑडी A6 का प्रीमियम प्लस एडीशन पर 7.59 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। टेक्नोलॉजी एडीशन पर 7.12 लाख रुपए की छूट मिल रही है। इसके साथ ही A6 के प्रीमियम प्लस एडीशन की कीमत 49.49 लाख रुपए हो गई है।