गर्मी अपना सितम बरपा रही है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम्स शुरु हो जाती है और चेहरे की रौनक छीन सी जाती है। तो ऐसे में अपने चेहरे को रौनक को फिर से वापस लाए गेहूं के आटे से… गेहूं में प्रोटीन और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है। गेहूं का आटा आपके पेट की तरह ही आपकी त्वचा पर भी बहुत सॉफ्टली वर्क करता है। अगर आप रोजाना अपनी त्वचा पर गेहूं के आटे से बने उबटन को लगाती है, तो इससे आपकी स्किन सिल्की, सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी। चलिए आपको बताते है कि कैसे बनाए गेहूं के आटे से उबटन-
ये चीजें करें शामिल-
- 2 चम्मच गेहूं का आटा
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 चम्मच फुल क्रीम दही
- 4 से 5 बूंद नींबू का रस
- 1 चम्मच गुलाबजल
यह भी पढ़ें- Snapdeal देगा कोरोना मरीजों को प्लाज्मा, इस तरह करवाएं अपना Registration
ऐसे लगाएं उबटन-
- उबटन को आप अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसे स्किन पर लगा हुआ छोड़ दें।
- कुछ देर बाद ये फेस मास्क की तरह सूखने लगेगा।
- जब यह बहुत हल्का-हल्का गीला रह जाए तब आप एक बार फिर इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाना शुरू करें।
- इससे आपकी स्किन की डेड सेल्स निकल जाएंगी और सनबर्न का असर कम होगा।
गेहूं के आटे का स्क्रब
- 2 चम्मच गेहूं का आटा
- 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
- 1 चम्मच चीनी
इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस तैयार पेस्ट को स्क्रब की तरह चेहरे, गर्दन और चाहें तो पूरे शरीर पर उपयोग करें। सिर्फ 15 से 20 मिनट में यह आपकी पूरी बॉडी से डेड सेल्स हटाने में मदद करेगा और आपकी स्किन खिल उठेगी।