Hindi News

indianarrative

Snapdeal देगा कोरोना मरीजों को प्लाज्मा, इस तरह करवाएं अपना Registration

photo courtesy Google

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए प्लाज्मा जीवनदान होता है। इसके लिए उन लोगों से प्लाज्मा लिया जाता है, जिन्होंने कोरोना को हराकर जीत हासिल की है। प्लाज्मा न मिलने के कारण हर रोज न जाने कितने मरीज दम तोड़ देते है। प्लाज्मा की उपलब्धता आसान करने बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील मदद के लिए आगे आई है। स्नैपडील ने कोविड-19 मरीजों को संभावित प्लाज्मा डोनर से जोड़ने के लिए संजीवनी नाम का एक ऐप शुरू किया है।

संजीवनी ऐप के जरिए जिन्हें प्लाज्मा की जरूरत है, उन्हें किसी डोनर से संपर्क कराया जाएगा। स्नैप डील छोटे नगरों और शहरों पर अपनी पहुंच का इस्तेमाल करेगी और प्लाज्मा डोनर्स की तलाश करेगी। संजीवनी को आसानी से मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसमें मरीज और प्लाज्मा डोनर दोनों अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते है। साथ ही ब्‍लड ग्रुप, लोकेशन और डोनर से जुड़ी अहम जानकारी भी दे सकते हैं।

संजीवनी पर इस तरह करें रजिस्ट्रेशन-

ऑफिशियल वेबसाइट https://m.snapdeal.com/donate/covidhelp पर विजिट करे।

वेबपेज खुलने पर सामने आई जानकारियों को ध्यान से पढ़े।

ब्लड ग्रुप, पेशेंट रिकवरी डेट, लोकेशन, उम्र, डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन आदि को ध्यान से भरे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में हो गई देरी !, तो घबराइए नहीं, एक्सपर्ट्स ने दिए जरुरी सुझाव

मरीज और डोनर का रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद स्नैपडील का सर्च इंजन ब्लड ग्रुप और लोकेशन के आधार पर डोनर्स और पेशेंट्स के बीच मैचिंग करेगा। डोनर्स और पेशेंट के बीच मैचिंग होने पर डोनल से उसकी सहमति ली जाएगी और फिर उसकी डिटेल्स मरीज के संबंधियों को दी जाएगी। यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि डोनर्स और प्लाज्मा हासिल करने वाले को नजदीकी प्लाज्मा बैंक की जानकारी रखना जरूरी हो, जहां प्लाज्मा डोनेट या हासिल किया जा सके।