Hindi News

indianarrative

Amul के साथ करें फायदे का सौदा, हर महीने होगी 5 लाख तक की कमाई

photo courtesy google

अगर आप हर महीने लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो अमूल के साथ बिजनेस शुरु कर दें। दरअसल, अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है। ये फ्रेंचाइजी बिना रॉयल्टी और प्रॉफिट शेयरिंग के साथ मिलेगी। दरअसल, अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। अगर आप अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें आपको 2 लाख रुपए निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 हजार रुपए, रिनोवेशन पर 1 लाख रुपए, इक्‍वीपमेंट पर 75 हजार रुपए का खर्च आता है।

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब, कुवैत और कतर की फिल्म अथॉरिटी ने लगाया Akshay Kumar पर बड़ा आरोप, Bell Bottom की रिलिजिंग पर लगाई रोक

अमूल के मुताबिक, फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री हो सकती है। अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस पर कमीशन देती है। इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है। वहीं अमूल आइसक्रीम पार्लर की कमाई पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है। वहीं, प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।

यह भी पढ़ें- लाखों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर! अब NPS के तहत मिलेगा 'गारंटीड रिटर्न', जानें क्या हैं ये नई शुरुआत

अमूल की फ्रेंचाइजी लेने पर आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी जरुरी है। वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। इससे कम जगह में अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर नहीं करेगा। इसमें अमूल की तरफ से आपको एलईडी साइनेज दिए जाएंगे। सभी इक्‍वपीमेंट और ब्रांडिंग पर सब्सिडी दिलाई जाएगी। आप तक प्रोडक्‍ट्स पहुंचाने की जिम्‍मेदारी अमूल पर होगी। अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आप retail@amul.coop पर मेल करना होगा।