Hindi News

indianarrative

Ola को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई ये Electric Scooter, सिंगल चार्ज पर भरेगी 120KM तक फर्राटा

Ola को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई ये Electric Scooter

भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर बीच जितनी भी कंपनियों ने अपनी कारें, बाइकें या फिर स्कूटरों को लॉन्च किया है उसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। इसके पीछे एक कारण पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम हैं जिसकी वजह से लोग दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों, बाइकों, स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ी है साथ ही सीएनजी कारों की भी सेल में इजाफा हुआ है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इन दिनों ओला अपनी ईवी स्कूटरों के जरिए धमाल मचा रही है। लेकिन अब ओला को भी टक्कर देने के लिए एक स्कूटर आ रही है जो सिंगल चार्ज पर 120Km तक का रेंज देगी।

Also Read: नई Electric Bike के लिए हो जाएं तैयार! सिंगल चार्ज पर जाएगी Delhi से Agra तक- देखें क्या होगी कीमत

भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में जॉन्‍टी प्‍लस है दस्तक देने जा रहा है जिसे एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स ने पेश किया है। कंपनी इसमें बेहतर डिजाइन के साथ ही अच्छे परफॉर्मेंस का भी दावा कर रही है। कंपनी की माने तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर का मुकाबला ओला स्कूटर और बजाज चेतक से होगा।

कीमत की बात करें तो जॉन्टी प्लस की कीमत 1,10,460 रूपये (एक्स शो रूम) है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में चार घंटे लगते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इसे पांच रंगों में पेश किया है जो, रेड-ब्‍लैक, ग्रे-ब्‍लैक, ब्‍लू-ब्‍लैक, व्‍हाइट-ब्‍लैक और येलो-ब्‍लैक कलर हैं।

Also Read: देश में बढ़ी Maruti की इस कार के पीछे दीवानगी, सबको पछाड़ बनी बेस्ट सेलिंग कार, बहुत ही कम है कीमत

बाटरी की बात करें तो कि, कंपनी ने इसमें 60 वी/40 एएच एडवांस्‍ड लीथियम बैटरी दी है। जिसकी मदद से 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसमें एक हाई-परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल स्विच, इले‍क्‍ट्रॉनिक असिस्‍टेड ब्रेकिंग सिस्‍टम (ईएबीएस) और एंटी-थेफ्ट अलार्म दिया गया है। इसके अलावा टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और एक इंजन किल स्विच भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एक मोबाइल यूएसबी चार्चिंग पोर्ट भी दिया गया है।