Hindi News

indianarrative

Indian Railways: वैष्‍णो देवी तक जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस पटरी पर फिर से दौड़ी, गतिमान एक्सप्रेस को भी किया गया शुरु, जानें रूट और किराया

COURTESY- GOOGLE

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश की दो प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस आज से पटरी पर दौड़ने लगी हैं। कोरोना के चलते बंद हो गई इन ट्रेनों में आप फिर से सफर कर सकते हैं। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी। ट्वीट में बताया कि  इंडियन रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-झांसी-हजरत निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस को बहाल कर दिया है और ये 21 जुलाई से पटरियों पर दौड़ रही हैं।

 यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की PM-KISAN योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 42 लाख अयोग्य किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 3000 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि गतिमान एक्सप्रेस जो हजरत निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलती है और वंदे भारत एक्सप्रेस जो नई दिल्ली और कटरा के बीच चलती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेड इन इंडिया ट्रेन है, जिसे बेहद हाईटेक लुक और टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलती है और दोपहर 2 बजे श्री वैष्णोदेवी कटरा पहुंचती है। ये ट्रेन कुल 655 किलोमीटर की दूरी तय कर कटरा पहुंचती है। इस बीच ये ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 1180 रुपयेऔर एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2385 रुपये है। ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलती है।

यह भी पढ़ें- Sarakri Naukri: 12वीं पास हो या 10वीं पास, Indian Postal Department ने निकाली सभी के लिए वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

वहीं  गतिमान एक्सप्रेस से आप आगरा कम समय में पहुंच जाएंगे। दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 8 बजकर 10 मिनट पर चलती है और 12 बजकर 35 मिनट पर झांसी पहुंच जाती है। इस बीच ये ट्रेन आगरा कैंट और ग्वालियर स्टेशन पर रुकती है। एसी चेयर कार का किराया 950 रुपये है, जबकि एग्जिक्यूटिव चेयरकार में सफर करने के लिए आपको 2030 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलती है। इसमें एसी चेयर का का किराया 950 रुपये है, जबकि एक एग्जीक्यूटिव में यात्रा करने का किराया 2030 रुपये है।