आमतौर पर राई का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। सेहत के लिहाज से भी राई को बेहद लाभकारी बताया गया है। मगर क्या आपको मालूम है आपकी रसोई में खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली राई आपको केवल एक दो नहीं बल्कि कई परेशानियों से मुक्ति दिला सकती है। तो इसी कड़ी में आज हम आपको राई के कुछ टोटके बताने जा रहे हैं, जिनको मदद से आप अपने है में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी बढ़ा सकते हैं। तो आइये आपको बताते हैं राई के उपयोग से किस तरह आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
कर्ज से मिलेगी मुक्ति: अगर आप भी कर्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार की रात किसी चौराहे पर दाएं हाथ की राई को बाएं तरफ और बाएं हाथ की राई को दाईं तरफ फेंक दें। मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। इसके बाद आपको चौराहे पर सरसों के तेल का दोमुखी दीपक जला दें और फिर बिना मुड़े सीधा घर को आ जाएं।
व्यापार में वृद्धि: व्यापार या दुकान में नुकसान झेलना पड़ रहा है तो इसकी वृद्धि के लिए रविवार के दिन तीन अलग बर्तन में थोड़ी राई, काले तिल और साबुत धनिया व्यापार स्थल या फिर दुकान में किसी जगह पर रख दें। ये उपाए कर लेने से मंद पड़ा व्यापार चलने लगेगा, साथ ही दुकान पर ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने लगेगी।
नजर दोष से छुटकारा: तंत्र शास्त्र के मुताबिक राई का इस्तेमाल आपको नजर दोष से बचा सकता है। यदि आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए हैं तो आम की लकड़ी की आग जलाएं और अब सात राई के दाने, सात लाल मिर्च और सात ही नमक की डली को बाएं हाथ से पीड़ित के ऊपर से सात बार वार लें और इनको आग में डाल दें। ये उपाए कर लेने से बुरी नजर का दोष खत्म हो जाएगा।
बन जायेगा बिगड़ा काम: अगर कभी किसी जरूरी काम के अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाने के बाद भी वो काम पूरा नहीं हो पा रहा तो इस परेशानी से मुक्ति पाने के लिए आप गुरुवार के दिन राई का दान करें। कार्य में आ रही रुकावटें खत्म हो जाएगी।
कई परेशानियों से मिलेगी मुक्ति: बताया जाता है राई का उपाय आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकता है। जब किस्मत साथ न दे, चारों ओर से परेशानियां घेर लें तब एक घड़े में पानी भरें और उसमें कुछ राई के पत्ते डाल दें। फिर शनिवार के दिन उस जल से स्नान करें। ऐसा करने से आपका बुरा समय खत्म हो जाएगा।