Hindi News

indianarrative

20 रुपये के मामूली नोट से घर बैठे कमाएं 20,000 रुपये, जानिए कैसे?

COURTESY- GOOGLE

अगर आपसे कहा जाए कि आप 20 रुपये के मामूली नोट से घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते है, तो सुनने में शायद ये आपको अटपटा लगे लेकिन ये सच है। दरअसल, 20 रुपए के नोट को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) वापस ले रहा है और उसके बदले आपको हजारों रुपये देने को तैयार है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने 12 अलग-अलग मूल्यवर्ग में इंडियन करेंसी के नोट जारी किए थे। इनमें 20 रुपये कीमत वाले नोट भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Tata Motors ने लॉन्च किया 'मिनी ट्रक', सिर्फ 3.99 लाख रुपये में खरीदें या 7500 की EMI पर ले जाएं घर

आरबीआई नियमों के मुताबिक, प्रत्येक नोट पर छपाई की तारीख और उसकी वैधता का साल लिखा होता है लेकिन कुछ पर ये तारीख और साल लिखना रह गया लेकिन वो जारी हो गए। अगर आपके पास साल 2005 में 20 रुपये के ऐसे नोट है, तो आप इन्हें आरबीआई को वापस कर इसके बदले हजारों रुपए कमा सकते है। चलिए आपको बताते है कि कैसे बदले ऐसे 20 रुपए के नोट-

एक्सचेंज करने के लिए सबसे पहले आपको Leftovercurreny.com पर जाना होगा।

इसके बाद Add to Wallet बटन पर जाकर क्लिक करना होगा.

यहां आपको बताना होगा कि 20 रुपये के बिना तारीख और साल वाले नोट बदल सकते हैं।

यहां आप जितने भी नोट एक्सचेंज करेंगे, उतनी ही धनराशि आपके वॉलेट में आ जाएगी।

5 दिनों में आपको पैसा मिल जाएगा।