Hindi News

indianarrative

क्या Ford तोड़ने जा रहा भारत से नाता! क्या है असली खबर, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

courtesy google

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने बड़ा फैसला लिया हैं। दरअसल, कंपनी ने तय किया कि वो अब भारत में कारें नहीं बनाएगा। इसकी वजह हैं कि कारों की बिक्री न होना। बिक्री में गिरावट दर्ज होने के चलते कंपनी ने काफी समय से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में किसी नए मॉडल को शामिल नहीं किया है। इस बीच खबर सामने आ रही हैं कि फोर्ड मोटर अब भारत में अपने दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को बंद करने जा रहा हैं। लंबे समय से फोर्ड को भारत की ओर से कोई मुनाफा नबीं हो रहा हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कंपनी ने कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन की लेटलतीफी से छूटी यात्री की फ्लाइट तो नाराज सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को फटकारा, कहा- 'अब 30000 रु दे हर्जाना'  

उम्मीद जताई जा रही हैं कि फोर्ड मोटर्स कंपनी जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोर्ड ने अपने प्लांट्स को बंद करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि भारत में उसे कुछ खास फायदा होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि कंपनी देश में अपनी कुछ कारों को आयात के जरिए बेचना जारी रखेगी। मौजूदा ग्राहकों को सर्विस देने के लिए कंपनी डीलरों की भी मदद करेगी। जनरल मोटर्स और हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियों के बाद फोर्ड तीसरी अमेरिकी कंपनी होगी जो भारत से आपना कारोबार बंद कर रही है।

यह भी पढ़ें- तलाक को नहीं मानते शिखर धवन, लगातार कर रहे आयशा मुखर्जी को मनाने की कोशिशें

फोर्ड ने बिक्री रिपोर्ट पर की बात करें तो बीते अगस्त महीने में कंपनी ने देश भर में कुल 1,508 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 4,731 यूनिट्स थे। इस दौरान कंपनी की बिक्री में पूरे 68.1% की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा पैसेंजर कार सेग्मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर भी पिछले साल के अगस्त महीने के 2% के मुकाबले घटकर 0.6% रह गया है। मौजूदा समय में फोर्ड भारतीय बाजार में फिगो हैचबैक, एस्पायर सेडान कारों के साथ एसयूवी सेग्मेंट में इकोस्पोर्ट, एंडेवर और फ्रीस्टाइल मॉडलों की बिक्री करता है।