Hindi News

indianarrative

तलाक को नहीं मानते Shikhar Dhawan, लगातार कर रहे आयशा मुखर्जी को मनाने की कोशिशें, अब उठाएंगे ये कदम

courtesy google

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया हैं। 9 साल तक चला रहे ये शादीशुदा रिश्ता इस तरह खत्म होगा, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था। अभी तक इस मामले पर धवन की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं। तलाक के पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता हैं। इस बीच खबर सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच काफी महीनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिखर धवन नहीं चाहते थे कि उनका ये रिश्ता बिगड़े। इसके लिए उन्होंने कई कोशिशें की, लेकिन कहते हैं ना कि खुदा को जो मंजूर होता हैं वो होकर ही रहता हैं।

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

यह भी पढ़ें- नशे में धुत होकर इस एक्ट्रेस ने CRPF जवानों से की बदसलूकी, गुस्से में तोड़ डाली जिप्सी, देखें वीडियो

तमाम कोशिशों के बाद भी शिखर धवन अपना ये रिश्ता बचा नहीं पाएं और दोनों के बीच तलाक हो गया। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा हैं कि तलाक के बावजूद भी शिखर धवन की कोशिशें जारी हैं। यही वजह हैं कि उन्होंने अभी तक इस मामले को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। तलाक की जानकारी आयशा के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मिली। इस पोस्ट के बाद शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी आईपीएल की जर्सी पहने एक तस्वीर शेयर की।

यह भी पढ़ें- अक्टूबर में आएगी  Johnson & Johnson Vaccine! सिर्फ सिंगल डोज ही करेगी कमाल

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'किसी भी मुकाम को पाने के लिए पूरा जान, समझ, दिल लगता है। प्यार अपने काम के प्रति होनी चाहिए तभी बरकत आती है और खुशी भी मिलती है। अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते ​रहिए।' आपको बता दें कि दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, लेकिन इसका इस तरह अंत होगा.. ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं होगा… धवन और आयशा ने साल 2012 में शादी की थी। आयशा पहले से ही तालाकशुदा थी, दोनों फेसबुक के जरिए एक दूसरे के करीब आए थे।

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar कभी चांदनी चौक की गलियों में बेचा करते समोसे, आज करोड़ों-अरबों रुपये के मालिक, जानें कैसे तय किया सफर?    

धवन ने आयशा की तस्वीर भज्जी यानी हरभजन सिंह के फेसबुक अकाउंट पर ही देखी थी, तस्वीर देखते ही धवन आयशा के दिवाने हो गए थे और उन्होंने आयशा को अपने फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। फेसबुक पर शुरु हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलती गई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया, तो धवन के परिवार वालों ने ऐतराज जताया, क्योंकि आयशा पहले से ही तलाकशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। लेकिन शिखर ने अपने परिवार वालों को मना लिया और आखिरकार साल 2012 में सिख परंपरा से शादी की, जो 9 साल बाद अब टूट गई हैं।