Hindi News

indianarrative

भारत में लॉन्च हुई 20 हजार रुपए से भी सस्ती Electric Bike, केवल 2.5 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज

20 हजार रुपए से भी सस्ती है यह Electric Bike

इलेक्ट्रिक वाहनों की इधर बीच जबरदस्त मांग बढ़ी है, एक वजह बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम भी हैं। जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं उसकी वजह से आमजन काफी परेशान हैं। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार, बाइक, स्कूटर और साइकिल तक मार्केट में पेश की जा चुकी हैं। इस वक्त घरेली बाजार में भी ईवी वाहनों का भारी डिमांड है जिसे देखते हुए ब्रिटेन के इलेक्ट्रिक बाइक और लाइफस्टाइल ब्रांड गोजीरो मोबिलिटी (GoZero Mobility) ने भारत में अपनी स्केलिंग लाइट ई-बाइक पेश की है।

Also Read: India में इस दिन लॉन्च होगी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Electric Scooter

इस बाइक की कीमत बहुत ही कम है, कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 19,999 रुपए रखी है। अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि नया मॉडल प्रोडक्स क्वालिटी और कीमत के बीच एक सही संतुलन बनाता है और शहरी इलाकों में सफर के लिए काफी उपयुक्त है। इसके आगे कहा गया है कि, ई-बाइक 25 किमी प्रति घंटे (पेडल-असिस्ट के मध्यम स्तर पर) की अधिकतम गति देती है।

गोजीरो के सीईओ अंकित कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लोग अपने स्वास्थ्य को पहले से कहीं अधिक गंभीरता से ले रहे हैं और ई-बाइक निजी शहरी परिवहन के रूप में सेहत के अनुकूल है और कोविड संबंधित जोखिमों से सुरक्षा देती है। इस बाइक में रिप्लेसेबल 210Wh लिथियम बैटरी पैक दिया गया है। इसमें आपको LED डिस्प्ले यूनिट मिलेगा जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

केवल 2.5 घंटे में हो जाएगी चार्ज

बैटरी को चार्ज होने में करीब 2.5 घंटे का समय लगता है। गोजीरो के सीईओ अंकित कुमार ने कहा है कि, भारतीय बाजार में ग्राहकों को तीन वेरिएंट में मिलेगी, पहली स्किलिंग, दूसरी स्किलींग लाइट और तीसरी स्किलिंग प्रो। इसके साथ ही भारतीय बाजार में इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसे आप दोनों तरीकों से ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं।