जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई चीजें तेजी से बदल रही हैं, वहान के क्षेत्र में भी इस वक्त जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। इस वक्त लोग पेट्रोल-डीजल की वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मूव हो रहे हैं, इसके पीछ वैसे तो कई कारण है लेकिन मुख्यतः दो वजह है, पहली पर्यावरण के लिहाजा से इलेक्ट्रिक वहानों को दुनिया तेजी से बढ़ावा दे रही है और दूसरी तेल के बढ़ते दाम। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है और अब जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर घोषणा कर दिया है।
होंडा आने वाले अगले पांच सालों में चीन में 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसी के साथ कंपनी ने तीन बेहद ही आकर्षक कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है जो अपकमिंग e:N सीरीज का हिस्सा है। इसमें से एक दो दरवाजे वाला कूप, एक चार दरवाजा डाटी और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है। Honda e: NS1 कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
होंडा के e:N सीरीज कॉन्सेप्ट का पहला सेट e: NS 1 और e: NP 1 है। जिसमें एक क्रॉसओवर है, जो येलो और ब्लैक कलर में आता है। इसमें स्कील हेडलाइट्स के साथ आकर्षक फेस और इसका बैक स्पोर्टी दिया गया है। इस मॉडल को अप्रैल में शंघाई के ऑटो शो के दौरान पेश किया गया था।
यह भी पढ़ें- Mumbai में कम कीमत के चलते इस देशी Electric कार की बढ़ी डिमांड
Honda e: NS1 कार 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर के संग आएंगी, जो फ्रंट एक्सएल से कनेक्ट होकर उसे चलाती हैं। इनकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 150 किमी प्रति घंटा होगी। साथ ही कंपनी की ओर से कार में एक पावरपुल बैटरी दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 68.8 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।