Hindi News

indianarrative

Whatsapp Trick: Whatsapp पर चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, फॉलो करें ये कमाल की Trick

photo courtsey Google

सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। हर किसी के स्मार्ट फोन में से ऐप जरुर मिलेगा। आज हम इस ऐप को लेकर एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप तो यूज करेंगे लेकिन आप किसी को ऑनलाइन नहीं दिखाई देंगे। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से चैटिंग तो करना चाहते हैं, लेकिन दूसरे व्यक्ति को इसकी खबर नहीं लगने देना चाहते। ऐसी हालातों के लिए आज हम आपको इस ऐप से जुड़ी एक कमाल की ट्रिक बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन तो रहोगे लेकिन, इस बारे में किसी को कोई खबर नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- क्या इंस्टाग्राम भी कंगना रनौत का अकाउंट करने वाला है सस्पेंड !, मिलने लगे हैं ऐसे संकेत 

व्हाट्सएप पर जब भी कोई मैसेज आता है, तो इसका नोटिफिकेशन आपके फोन पर जरूर आता होगा और मैसेज के नीचे रिप्लाई का ऑप्शन भी मिलता है। आप इस ऑप्शन में जाकर बिना व्हाट्सएप खोले भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको लास्ट सीन स्टेटस भी वही रहेगा और आप अपने खास से चैटिंग भी कर सकेंगे और किसी को वॉट्सऐप पर आपके एक्टिव होने की भी खबर नहीं होगी।

इसके अलावा, एक ट्रिक और है। आप अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन को बंद कर दीजिए। इसके बाद अपना वॉट्सऐप खोलें और उस मैसेज पर जाएं जिसका रिप्लाई करना है।  अपना मैसेज टाइप करें और भेज दें। फिलहाल ये मैसेज सेंड नहीं होगा। अब व्हाट्सएप को बंद कर दें और फोन के इंटरनेट को फिर से चालू कर दें। मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे।

अगर आप जीबीवॉट्सऐप यूज करते है। तो आपको ऐसा करने की कोई जरुरुत ही नहीं होगी। ये सेटिंग वॉट्सऐप के अंदर ही मौजूद है। बस आपको कुछ सेटिंग चेंज करनी पडेंगी। जीबीवॉट्सऐप को ओपन करें। ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें और सेटिंग में जाए। सेटिंग के अंदर प्रिवेसी सेटिंग्स पर क्लिक करें और Hide Online Status को सिलेक्ट करें। अब आपको कोई ऑनलाइन नहीं देख पाएगा।