Hindi News

indianarrative

इस SUV कार की भारी डिमांड- 8 महीने का है वेटिंग पीरियड

इस SUV कार की भारी डिमांड

इन दिनों घरेलू बाजारों में SUV कारों की जबरदस्त डिमांड है। भारतीय सड़कों पर एक से बढ़कर एक SUV कारें दौड़ रही हैं और कई लॉन्च होने के लिए लाइन-अप में हैं। हुंडई की भी भारतीय बाजारों में जबरदस्त पकड़ है और इसकी शानदार SUV का क्रेटा ने मार्केट में अलग ही धूम मचा रखी है। क्रेटा की डिमांड कितनी है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसे खरीदने पर एक दो महीने नहीं बल्कि 8 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Tata की सबसे सस्ती Electric Car! सिंगल चार्ज में पकड़ेगी 500Km की रफ्तार, जानें इसकी कीमत

एक रिपोर्ट की माने तो हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के लिए भारत में वेटिंग पीरियड बढ़कर 8 महीने हो गया है।  यह जानकारी हुंडई डीलरशिप से Creta SX (O) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के ऑनर को भेजे गए एक लीक ई-मेल से मिली है। इस ईमेल में कहा गया है कि, क्रेटा के इस वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 5-6 महीने बढ़ सकता है। इसकी वजह सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों को बताया गया है। इस तरह नया वेटिंग पीरियड 7-8 महीनों का हो गया है।

कंपनी की मानें तो क्रेटा SX और SX (O) वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाली वेरिएंट हैं और एसयूवी की कुल बिक्री में डीजल मॉडल का 60% से ज्यादा योगदान है। इन दोनों की कीमत क्रमशः 15.09 लाख रुपए और 16.37 लाख रुपए है। क्रेटा के SX डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.57 लाख रुपये जबकि SX (O) डीजल ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 17.78 लाख रुपये है। एसयूवी के एंट्री-लेवल पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.16 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।

यह भी पढ़ें- देश में धूम मचाने आ रही है Made In India की सबसे सस्ती Electric Car

फीचर्स की बात करें तो, इसमें कॉस्कैडिंग ग्रिल के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसे दमदार फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही इसमें  वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।