पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। जिसके चलते अब वाहन निर्माता कंपनियों का ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं। इस कड़ी में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz पर तेजी से काम कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी की ये पहली कार होगी जो ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है।
Altroz EV में एक एक्ट्रा बैटरी पैक का ऑप्शन देने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बड़ा बैटरी पैक 25से 40%ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगा, जो लगभग 500किमी के बराबर होगा। ये कार सिंगल चार्ज में 500किलोमीटर तक का सफर करेगी। कंपनी की तरफ से इस कार को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये टाटा अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक नेक्सॉन ईवी की तुलना में एक बड़े बैटरी पैक के साथ है, इसलिए इसे चार्ज होने में भी ज्यादा समय लगेगा।
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2 kWh की क्षमता की बैटरी का इस्तेमाल कर रही है। इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 127bhp की पावर जेनरेटर करता है। ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। Tata Altroz इलेक्ट्रिक को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए FAME II स्कीम का भी लाभ मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्कीम का असर कार की कीमत पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा। यूं तो कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं है, लेकिन फिर भी जानकार इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच बता रहे है।