Hindi News

indianarrative

Vastu Shastra : आपकी भी घर की अलमारी पर लगे हैं शीशे, तो तुरंत हटा दीजिये नहीं तो होंगे इन दोषों का शिकार

Vastu Shastra

आप और हम सभी के जीवन में कई एक नहीं बल्कि कई तरह की परेशानियां होती हैं, इनमें से कुछ के जिम्मेदार हम नहीं होते हैं। लेकिन कुछ समस्याओं के हम स्वयं ही जिम्मेदार होते हैं।  घर में हम कभी कभी ऐसी चीजें इकट्ठी कर लेते हैं जो की वास्तुशास्त्र उत्पन्न करती हैं। अलमारियों में शीशे लगाना शुभ होता है या फिर अशुभ। ऐसी अलमारियां घर में रखने से कैसा प्रभाव पड़ता है। हम अक्सर अपने घरों की साज-सजावट पर काफी ध्यान देते हैं। खासतौर पर घर की महिलाएं घर के लिए ऐसी चीज़ों का चुनाव करती हैं जो दिखने में खूबसूरत भी हो और उसके फायदे भी कई हो। ऐसी ही एक चीज़ है अलमारी। हमस सभी के घर में एक न एक अलमारी तो जरूर होती है। जिसमें आप अपने खास कपड़ों से लेकर खास चीज़ें रखते हैं। फिर उस अलमारी को बंद करते वक्त उसपर लगे आइने में खुद को निहारते भी हैं

आजकल फैशन के दौर में ऐसी आलमारियां आ रही हैं जिनके दरवाजे पर बाहर की तरफ से शीशा लगा होता है, लेकिन वास्तु नियम के अनुसार यह बिल्कुल ठीक नहीं है। क्योंकि नियम के अनुसार अलमारी रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम है । जबकि वास्तु के अनुसार शीशा लगाने के लिये पूर्व या उत्तर दिशा को अच्छा माना जाता है।  इसलिए अगर अलमारी के दरवाजे पर शीशा लगा होगा तो वह ठीक नहीं है। यह नकारात्मकता का प्रतीक है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। घर में शीशे वाली अलमारी रखने से आपकी आय में कमी आ सकती है। तो अगर आप अब अलमारी खरीदने जाएं तो इस बात का खास ध्यान रखें।

ये भी पढ़े: Vastu Tips: तुलसी के आसपास रखी गई ये 3चीजें घर में बनती है दरिद्रता का कारण

बेडरूम में अलमारी रखते समय ध्यान रखें ये बातें

-बेडरूम में कभी भी कांच से बनी अलमारी का प्रयोग न करें। बेडरूम में हमेशा लकड़ी या लोहे की अलमारी को प्राथमिकता दें।

-अलमारी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए ताकि वह उत्तर या पूर्व में खुले।

-बेडरूम की अलमारी क्रीम या हल्के रंगों में होनी चाहिए।

-ध्यान रहे कि दक्षिण-पश्चिम की अलमारी में शीशा न लगे।

-बेडरूम कैबिनेट या अलमारी को उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें।

-बेडरूम की अलमारी पर शीशा नहीं होना चाहिए।

-बेडरूम में यदि कैश रखने वाली अलमारी या लॉकर हो तो उसमें एक ही दरवाज़ा होना चाहिए।