यह बदलाव बोरीवली और बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर किया जा रहा है। इसके अलावा मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के राणा प्रताप नगर पर भी ट्रेन के आगमन प्रस्थान के समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो सफर से पहले इन ट्रेनों के संबंधित स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय की जानकारी हासिल कर लें।
Also Read: वैष्णो देवी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर फिर से दौड़ी
रेलवे द्वारा चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का 25 जुलाई से बोरीवली स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान तथा बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलने के उपमहाप्रबंधक व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिंनेंट शशि किरण के मुताबिक, ट्रेन नं 04540, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का 25 जुलाई से चंडीगढ से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा बोरीवली स्टेशन पर 06.32 बजे के स्थान पर 06.46 बजे आगमन कर 06.36 बजे के स्थान पर 06.50 बजे प्रस्थान कर बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर 07.30 बजे के स्थान पर 07.35 बजे पहुंचेगी।
इसके साथ ही रेलने की ओर से मदार-अदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का 26 जुलाई से राणा प्रताब नगर स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन नं 09617, मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 26 जुलाई से मदार से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 16.58 बजे के स्थान 16.23 बजे आगमन कर 17.00 बजे के स्थान पर 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।