Hindi News

indianarrative

Indian Railways: घूमने के शौकीनों के लिए IRCTC लेकर आई शानदार पैकेज, बेहद कम खर्च में कराएगी भारत दर्शन, देखें रिपोर्ट

courtesy google

अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हैं। आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने आपके लिए 'भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' पैकेज तैयार किया हैं। इस पैकेज में आपको भारत दर्शन कराया जाएगा, वो भी आपके बजट के अंदर। बेहद कम खर्च में आप भारत में कई जगहों पर घुम पाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ 11,340 रुपये खर्च करने होंगे।

Sarkari Naukri: यहां निकली शानदार वैकेंसी, 7th Pay Commission के तहत  मिलेगी 2 लाख रुपए सैलरी

भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी कई जगहों पर जाएगी। इसमें ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराए जाएंगे। ये ट्रेन 29 अगस्त से शुरू हो गई है और 10 सितंबर तक चलेगी। इस पैकेज में मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा इसके बोर्डिंग और डी बोर्डिंग प्वाइंट्स होंगे।

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये खास चीजें तो समझ जाइये मां लक्ष्मी हैं आपसे बेहद प्रसन्न, दे दनादन बरसने वाला हैं पैसा

अगर आप भी इस पैकेज  का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए आप बुकिंग करा सकते हैं। इसे अलावा IRCTC के Tourist Facilitation Centre से भी बुकिंग कराने की सुविधा है। ट्रेन की यात्रा स्लीपर क्लास में होगी। यात्रियों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा सुबह में चाय या कॉफी, नाश्ता, लंच और डिनर के अलावा रोजाना 1 लीटर ​पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं, ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी। यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी होगा।