Hindi News

indianarrative

IRCTC के जरिए हर महीने कमा सकते हैं 80 हजार रुपए से ज्यादा- देखिए पूरा प्रोसेस

IRCTC के जरिए Business का जबरदस्त मौका

कोरोना महामारी के दौरान काफी लोगों की नौकरी चली गई, ऐसे में अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका होगा। कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें आप छोटी रकम लगाकर एक समय के बाद अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे की कैसे केवल 5हजार रुपए IRCTC में लगातर बंपर कमाई कर सकते हैं।

Also Read: सिर्फ 50 हजार से भी कम में शुरू करें यह Business, हर महीने होगी इतनी कमाई

IRCTC इंडियन रेलवे के लिए टिकट सहित कई अन्य सेवाएं देता है। IRCTC के एजेंट के रूप में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपकी पहचान 'रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट' के रूप में होगी। इससे जुड़ने पर आपको काफी अच्छा कमीशन मिलता है। इसमें आपका टिकट बुकिंग के हिसाब से कमीशन तय होती है।

इतनी होगी कमाई

आईआरसीटीसी एजेंटों बनकर आप हर महीनें 80हजार रुपए तक की रेगुलर इनकम कमा सकते हैं। अगर आपका काम धीमा भी चल रहा हो तो कम से कम  40-50हजार रुपये की इनकम तो हो ही जाएगी। आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको एक डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाना होगा। ये डीडी 30हजार रुपए का होगा। इसे आईआरसीटीसी के नाम पर बनवाना होता है। इसमें से 20000रुपए आपको वापस मिल जाएंगे। हालांकि, आईआरसीटीसी की कुछ शर्तें हैं उसके पूरा होते ही ये पैसे आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा हर साल एग्रीमेंट रिन्यूअल चार्ज के तौर पर हर साल 5000रुपए देने होंगे।

Also Read: यहां जिसने लगाया पैसा वो एक साल में ही हो गया मालामाल

एजेंट बनने पर आपको ट्रेनिंग किट भी मिलती है। जिससे यह मदद मिलेगा कि वेबसाइट पर कैसे टिकट बुकिंग होती है। वहीं, एजेंट बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ  मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस होना जरूरी है। हर टिकट पर एजेंट को एसी टिकट पर 50 रुपए और स्लीपर टिकट पर 30 रुपए अतिरिक्त बतौर कमीशन मिलता है।