Hindi News

indianarrative

Mahindra से लेकर Duster तक दे SUV पर बंपर डिस्काउंट- देखिए कीतने में मिल रही है

Mahindra से लेकर Duster तक दे SUV पर बंपर डिस्काउंट

घरेलू बाजार में इन दिनों SUV कारों की जबरदस्त क्रेज देखने को मिली है, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक SUV कारें अपनी पेश कर चुकी हैं और कई लाइनअप में हैं। इस वक्त अगर आप एसयूवी कार लेने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा क्योंकि कई कंपनियों ने अपनी कई एसयूवी कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं।

Also Read: स्विफ्ट और मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देने आई Citroen C3 दमदार SUV कार

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

सबसे पहले मारुति सुजुकी के बारे में बात करें तो कंपनी अपने, एस-क्रॉस पर 25 हजार रुपए की नकद छूट के साथ, 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोने और 7,500 रुपए का कॉर्पोरेट छूट का ऑफर दे रही है।

निसान किक्स

निसान अपनी किक्स पर 10 हजार रुपए की नकद छूट और 1.5L पेट्रोल वेरिएंट पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 1.3L टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर, 15 हजार रुपए की नकद छूट और 70 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 10 हजार रुपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ ऑनलाइन बुकिंग पर 5 हजार रुपए का एक्स्ट्रा बोनस भी दे रही है।

महिंद्रा XUV 500

महिंद्रा XUV 500 को XUV700 के लॉन्च के बाद ऑफीशियल तौर पर बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले इसपर कंपनी ने बड़े पैमाने पर डील्स पेश किया है, W7 और W9 ट्रिम्स पर 1.28 लाख रुपए की नकद छूट दी जा रही है। इसके साथ ही W11 ट्रिम पर 1.80 लाख रुपए की छूट, 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6,500 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है।

रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर पर भी कंपनी अच्छा ऑफर दे रही है, इस पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस साथ ही चुनिंद्रा ग्राहकों को 30 हजार रुपए का कॉर्पेरेट छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा 15 हजार रुपए का रुरल बोन भी पा सकते हैं। इसके अलवा एसयूवी पर 1.1 लाख रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।

Also Read: Mumbai में कम कीमत के चलते इस देशी Electric कार की बढ़ी डिमांड

टाटा हैरियर

टाटा अपनी हैरियर पर 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनेस 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट छूट, और साथ ही डार्क और कैमो एडिशन मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 25 हजार रुपए की नकद छूट दे रही है।