वो समय दूर नहीं है जब सड़कों पर पेट्रोल-डीजल की वहानों की जगह इलेक्ट्रक वाहनें दौड़ते हुए नजर आएंगी। एक तो पर्यावरण के लिहाज से इलेक्ट्रिक कारें काफी सही हैं और दूसरी ओर तेल के बढ़ते दामों के चलते इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ते जा रही है। आने वाले समय में कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने वाली हैं। देश में इस वक्त टाटा से लेकर महिंद्रा तक अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं।
Also Read: Mumbai में कम कीमत के चलते इस देशी Electric कार की बढ़ी डिमांड
इस वक्त देश में टाटा की बेस्ट सेलिंग SUV कार नेक्सॉन सेडान में टाटा टिगोर की ईवी कारें धमाल मचा रही हैं। टाटा इस वक्त कई और वहानों के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है जिसमें से अल्ट्रेज ईवी और टाटा की नई नवेली छोटी SUV का पंच भी शामिल है। कंपनी ने दोनों ही वहानों के इलेक्ट्रिक वर्जन की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में अब देश की ही दूसरी देसी कंपनी महिंद्रा कैसे पीछे रह सकती है। महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में कमर कसते हुए अगले साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की रणनीति पर काम कर रही है और पहली इलेक्ट्री कार महिंद्रा की केयूवी होगी।
महिंद्रा की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Mahindra KUV100Electric को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 से पर्दा उठाया गया था। तब से मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही हैं कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। हाल ही में इसका टेस्टिंग करते हुए देखा गया जिसके बाद से माना जा रहा है कि यह बाजारों में जल्द ही धमाल मचाने के लिए उतारी जाएगी। इसका लुक फॉसिल फ्यूल वेरिएंट जैसा ही होगा।
Also Read: इस देशी कंपनी ने India में लॉन्च की अपनी दूसरी धांसू Electric कार
खबरों की मानो तो Mahindra KUV100 Electric में 40Kw का इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप दिया जाएगा औज इसमें 15.9kWh का बैटरी पैक होगा, जो 40 bhp की पावर और 120 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके रेंज को लेकर बताया जा रहा है कि सिंगल चार्ज के बाद ये कार 140 किलोमीटर तक आसानी से चलाई जा सकेगी। इसके साथ ही ये कार एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है और फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगेंगे। कीमत को लेकर फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।