अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी और डैटसन अपने एंट्री-लेवल कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। ये डिस्काउंट मारुति सुजुकी ऑल्टो या डेटसन की सबसे सस्ती हैचबैक डेटसन रेडी-गो पर हैं। अगर आप इन गाड़ियों को खरीदते हैं तो आपको 40000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। चलिए आज हम आपको इनके ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो- इस सितंबर महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो पर कुल 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति की सबसे सस्ती एंट्री लेवल हैचबैक पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा पुरानी कार को बदल कर नई ऑल्टो को खरीदने पर ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.26 लाख रुपये तक जाती है।
डेटसन रेडी-गो- इस महीने कुल 40,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस एंट्री लेवल हैचबैक पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा पुरानी कार को बदल कर नई रेडी गो को खरीदने पर ग्राहकों को कुल 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। डेटसन की सबसे सस्ती हैचबैक रेडी-गो भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ आती है। इनमें 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन शामिल हैं।
इसका 0.8-लीटर इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। डेटसन रेडी-गो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4.96 लाख रुपये तक जाती है।