Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki भारत में जल्द लॉन्च करेगी Electric Car, कम कीमत के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

India में जल्द लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की Electric Car

घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए बड़ी से बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही हैं। आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिलने वाली है। अब जापानी कार निर्माता सुजुकी मोटर्स कई इवी वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है। निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट की माने तो कंपनी भारत में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़े: इस देशी कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली है Electric Car

मारुति के साथ साझेदारी में भारत में संचालित सुजुकी का चार पहिया बिजनेस, कथित तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए एक ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि इसकी 10 लाख रुपए से 11 लाख रुपए के बीच हो सकती है। लगभग 13,626 डॉलर की कीमत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी शामिल होगी।

यह भी पढ़े: Electric Car आने से पहले कमाई करने का शानदार मौका

बताते चलें कि, मारुति सुजुकी इंडिया वर्तमान में भारत में सबसे बड़ी वाहन निर्माता है और एशियाई बाजारों में जापानी कार निर्माता का प्रमुख गढ़ भी है। भारत में मारुति सुजुकी की बिक्री ज्यादातर छोटी, कॉम्पैक्ट कारों जैसे ऑल्टो, वैगनआर, बलेनो और स्विफ्ट पर हावी है। निक्केई एशिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, नया इलेक्ट्रिक वाहन पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा और फिर सुजुकी के घरेलू आधार जापान और यूरोप जैसे दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। काफी समय से इंडिया में कंपनी वैगनआर जैसी अपनी लोकप्रिय पेशकशों के कुछ इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ कहा नहीं गया है।