Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki की फिर हुई महंगी, एक सितंबर से लागू होंगे नई रेट्स, खरीदने से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

courtesy google

कल से यानी एक सितंबर से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कार महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने एक बार फिर अपनी कार के दाम बढ़ा दिए हैं, जो एक सितंबर 2021 से लागू होंगे। ये कीमतें सिर्फ एक-दो मॉडल्स पर नहीं, बल्कि सभी कार मॉडल्स की बढ़ाई गई हैं। बताया जा रहा हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से हुई हैं। शेयर बाजार को जानकारी देते हुए मारुति सुजुकी ने बताया था कि जुलाई से सितंबर के बीच कार के दाम बढ़ाए जाएंगे। हालांकि, तब तक ये तय नहीं हुआ था कि किस तारीख से नई कीमतें लागू होंगी।

यह भी पढ़ें- Corona फिर हुआ बेकाबू, यहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत, बेड की कमी से जूझ रहे मरीज

अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि सितंबर से कार की कीमतों को बढ़ाया जाएगा यानी अगर आप अब मारुति सुजुकी की कार मॉडल्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए अब आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी का कहना हैं कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने से उन पर भी बोझ बढ़ रहा है, इसलिए कार को महंगा करना जरूरी हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी का पहला प्लान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कीमतों को बढ़ाने का था, लेकिन इसे सितंबर से लागू किया गया है। अलग-अलग मॉडलों के लिए कीमतें अलग-अलग होंगी।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 18 रु लेकर एक्टर बनने मायानगरी मुंबई आए थे राजकुमार राव,  सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म ने बदली किस्मत

कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया गया है कि किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ाए जाएंगे। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में अपनी कार की कीमतें बढ़ाई थीं। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी से पहले टाटा मोटर्स ने भी ऐलान किया था कि 1 सितंबर से उसकी सभी गाड़ियों के कीमतों में इजाफा होगा। कीमतों में औसतन 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, अलग मॉडल्स पर कीमतें अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी। कंपनी ने भी जुलाई में ही ऐलान कर दिया था कि आने वाले दिनों में कार महंगी होंगी। इसके अलावा होंडा की कारें भी 1 सितंबर से महंगी हो सकती हैं।