Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki ला रही ऐसी इलेक्ट्रिक कार, जो होगी सेल्फ-चार्ज, Toyota दे रहा साथ

photo courtesy google

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार बना रही है, जो चलने के दौरान खुद ही चार्ज हो जाएगी। कंपनी इस कार को बनाने के लिए टोयोटा की मदद ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार ड्राइविंग के समय सड़क के किनारे तैयार किए गए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर से बिजली की आपूर्ति से चार्ज होती रहेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों में अलग से लगाई जाने वाली चार्जिंग फेसिलिटी देश की सबसे बड़ी समस्या बन रही हैं।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी के बाद अब योगी ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, प्रस्ताव को दी मंजूरी

इसको लेकर मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने बताया कि हम कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों की टेस्टिंग टोयोटा के साथ मिलकर कर रहे हैं। इन प्रोटोटाइपों का परीक्षण अगले महीने किया जाएगा। इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया ले रहे है, ताकि एक पैटर्न तैयार किया जाए। जब तक भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ता है, तब तक आपको सेल्फ-चार्जिंग मशीनों की आवश्यकता होगी, इसलिए हम हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री कर रहे पिज्जा डिलीवरी, तालिबान के डर से छोड़ा था देश

अब सवाल उठा हैं कि हाइब्रिड कार कैसे चार्ज होगी सेल्फ चार्जिंग, कार में व्हील रोटेशन के अलावा एक इंटरनल कम्बस्चन इंजन भी बैटरियों को एनर्जी देता है। ये एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है जो अगले 10-15 साल तक फोकस में रहेगी। आपको बता दें कि यूरोप में मारुति सुजुकी ने टोयोटा के मदद से hybrid electric vehicle 2020 में लॉन्च की थी। इसका नाम Swace रखा गया है। इस कार में 3.6 kW बैटरी और 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन का कॉम्बीनेशन है जो 27 km के हिसाब से रेंज देती है।