देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपने कई वाहनों पर काम कर रही है। जैसा की देश में तेल के दाम लगातार ऊचाईं पर है और आम जनता तेल वाहन के बदले कोई नया विकल्प की तलाश में है, तो ऐसे में कंपनियों ने CNG कारों और इलेक्ट्रिक वहानों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। मारुति भी अपने कई इलेक्ट्रिक वहान बना रही है लेकिन इससे पहले कंपनी अपने कई पुराने पेट्रोल-डीजल वाहनों के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है और साथ ही अपने कई वाहनों को अपडेट भी कर रही है। जिसमें से एक है मारुति सुजुकी सेलेरियो बैचबैक कार जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें- फिर देशी कारों ने विदेशी कारों को छोड़ा पीछे
यह भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी जनरेशन की सेलेरियो है और कार अब कंपनी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिस पर नई वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर को भी डेवलप किया गया है। नई जनरेशन की मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार है। नई जनरेशन बिल्कुल नए डिजाइन और स्टाइल के साथ पेश किया गया है। इसमें थोड़ा टोल-बॉय-ईश लुक और सिंगल क्रोम स्लेट के साथ नया ग्रिल देखने को मिलेगा। कार में नए स्वेप्ट-बैक हेडलैंप और ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्रंट बंपर और नए फॉगलैम्प्स भी दिए गए हैं। सेलेरियो में इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल लाइट, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और नए 15-इंच अर्बन ब्लैक अलॉय व्हील के साथ नए बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम भी दिए गए हैं।
न्यू-जेन सेलेरियो में ऑल-ब्लैक इंटीरियर और रीडिजाइन किए गए डैशबोर्ड देखने को मिलेंगे। कार में ऑडियो और टेलीफोन के लिए माउंटेड कंट्रोल के साथ एक नया थ्री-स्पोक टिल्-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और एक डिजिटल रेव काउंटर है। कार में सिल्वर एक्सेंट के साथ नए एयर-कॉन वेंट, एक मैनुअल एयर-कॉन सिस्टम और 12V चार्जर के लिए दो पोर्ट, USB और AUX-IN भी दिए है हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में जमकर बिक रही ये पॉपुलर SUV कार- मारूति-टाटा भी जिसके सामने हैं फेल!
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए और 6.94 लाख रुपए(एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। कंपनी की माने तो ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 kmpl का माइलेज देती है। इस कार में इंजन पुश स्टार्ट बटन, की-लेस एंट्री, पोलेन टाइप एसी फिल्टर, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें और हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट शामिल किए गए हैं।