Hindi News

indianarrative

इंडियन मार्केट में कल धूम मचाने आ रहा है Okinawa का स्कूटर- लॉन्चिंग से पहले ही डिटेल्स आई सामने

इंडियन मार्केट में कल धूम मचाने आ रहा है Okinawa का स्कूटर

भारतीय वाहन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसमें बड़ी से बड़ी वहान निर्माता कंपनियां कूद पड़ी हैं और आए दिन अपने नए ईवी वाहनों को पेश कर ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं। चाहे दो पहिया वहान हो या फिर चार पहिया दोनों में ही ग्राहकों की भारी डिमांड है। हालांकि, देश में इलेक्ट्रिक वाहानों के रूप में ज्यादा विकल्प नहीं है। इसमें कुछ ही कंपनियों ने अपने ईवी मोटर्स को लॉन्च किया है। अब ओकिनावा भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम ओकिनावा ओखी90 (Okinawa okhi90) है।

कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर्स साथ बेहतरीन डिजाइन दिया है। इस स्कूटर की खूबी यह है कि इसमें बोल्ड डिजाइन और दूसरे स्कूटर की तुलना में काफी अलग होगा। साथ ही इसमें मोटरसाइकिल की तरह बड़े एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेललाइट्स के साथ आएगा। इसमेों फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। फुटबोर्ड मिलेगा। साथ ही इंस्ट्र्यूमेंट कलस्टर में कई नई जानकारी नजर आएंगी, जिसमें कनेक्टिविटी का भी फीचर्स होगी। कंपनी ने दावा किया है कि, सिंगल चार्ज पर ये 150 किलोमीटर तक की फर्राटा भरने में सक्षम होगी।

इस स्कूटर में लीथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है, जो ओखी 90 की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हो सकती है। स्कूटर के रियर और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग शॉकर्स नजर आ सकते हैं। इसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो फेंसिंग, डायग्नोस्टिक और राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 1 लाख रुपए से लेकर 1.20 लाख रुपए तक हो सकती है।