Hindi News

indianarrative

हर सेकंड में बिक रही चार Ola Electric Scooter, बुकिंग कराने का आज आखिरी दिन

courtesy google

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही हैं। कंपनी ने बताया हैं कि 15 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग खुलने के बाद से कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग मिली हैं। प्रति सेकंड चार ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हो रही है। यही नहीं, कंपनी अभी तक 86 हजार स्कूटर्स की बिक्री ऑडर्स का आंकड़ा भी छू चुकी है। आपको बता दें कि आज बुकिंग का आखिरी दिन है और मध्य रात्रि के बाद खरीदारी बंद कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- 'मौत की अफवाह' पर Sapna Choudhary का  छलका दर्द, कहा- 'रिश्तेदारों के आने लगे थे फोन….'

आपको बता दें कि ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये रखी गई है, जबकि एस1 प्रो की कीमत 1.30 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं। फीचर्स से बात करें कि ओला ए1 की सिंगल चार्जिंग के बाद रेंज 120 किमी है, जबकि एस1 प्रो की रेंज 180 किमी है। एस1 प्रो में बड़ी बैटरी मिलती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। ओला एस1 मॉडल में 2.98kWh की बैटरी लगी है, जबकि एस1 प्रो में 3.97kWh की बैटरी है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल एलईडी लाइटिंग पैकेज और 7.0 इंच टच डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसमें नेविगेशन का भी फीचर मिलता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021: खिलाड़ियों को Live खेलते देखना हैं तो तुरंत करें Ticket बुक,  ऐसे खरीदें मैच के टिकट

ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण के लिए 10 हजार महिलाओं को रोजगार दिया है, जो साल में 20 लाख स्कूटर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा इन स्कूटर्स को अमेरिकी, आस्ट्रेलिया समेट लैटिन अमेरिका में भी निर्यात किया जाएगा।   ओला ने डायरेक्ट-टू-होम सेल्स मॉडल को चुना है और कोई फिजिकल स्टोर नहीं खोला है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन करके 499 रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान करके बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को 'पहले रिजर्व कराओ, पहले पाओ' के आधार पर डिलीवरी मिलेगी।