Hindi News

indianarrative

499 रुपए जमा करें घर बैठे पहुंच जाएगा Ola का Electric Scooter

Ola अपनी Electric Scooter की करेगी होम डिलीवरी

इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ते जा रहा है, घरेलू बाजार में भी कई इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग तेजी से हो रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में जब ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की थी तो 24घंटे से भी कम समय में 1लाख से अधिक लोगों ने इसकी बुकिंग कर ली। इसके साथ ही अब ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) के लिए आपको ज्यादा दौड़-भाग नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी खुद ही आपके घर छोड़ कर जाएगी।

Also Read: सिर्फ 499 रुपये में घर ले आएं Ola का Electric Scooter

कोरोना माहमारी को ध्यान में रखते हुए ओला अब अपने ई-स्कूटर को लेकर हम डिलीवरी की योजना बना रही है। ओला नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ सीधा ग्राहकों से ट्रांजैक्शंस की योजना बना रही है, जिसके बाद इसके डीलरशिप की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। माना जा रहा है कि, ओला अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया में अगस्त 2021में लॉन्च कर सकती है।

मात्र 499रुपए में करा सकते हैं बुकिंग

ओला की इस इल्क्टिक स्कूटर की बुकिंग अमाउंट काफी कम रखा गया है। कंपनी ने 499रुपए रखा है, जो की रिफंडेबल है। स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहकों को सबसे पहले इस स्कूटर की होम डिलीवरी की जाएगी। इसकी बुकिंग के लिए ओला की आधिकारिक वेबसाइट http://olaelectric.com पर अपने फोन नंबर के साथ लॉगइन करना होगा। उसके बाद ग्राहक नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ई-वॉलेट या ओलामनी से 499रुपये का भुगतान कर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

ओला अपने ग्राहकों को एक और खास सुविधा दे रही है, वो यह कि ओल स्कूटर को ग्राहक किसी दूसरे के नाम पर अगर ट्रांसफर कराने चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें ज्यादा भाग दौड़ नहीं करना होगा। इसके लिए ग्राहक support@olaelectric.com पर संपर्क कर सकते हैं। यहां किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। बस अपने फोन नंबर से साइन इन करें और भेजे गए OTP को दर्ज करें। बुकिंग के बाद ग्राहकों को इस स्कूटर की डिलीवरी सबसे पहले की जाएगी।

Also Read: Ola की पहली Electric Scooter की बुकिंग शुरू

यह स्कूटर मात्र 18 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा और इसमें 75 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा। इसके अलावा एक बार फुल चार्ज हो जाने पर इस स्कूटर में कुल 150 किलोमीटर का रेंज मिलेगा।