Hindi News

indianarrative

साल में जमा करें सिर्फ 12 रुपए और पाएं 2 लाख का सुरक्षा कवर, जानें मोदी सरकार की ये शानदार स्कीम

photo courtesy google

हर कोई महंगे प्रीमियम पर इंश्‍योरेंस पॉलिसी नहीं खरीद सकता है। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई स्‍कीम चला रही हैं। इसमें से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना… जिसमें बहुत ही मामूली प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक एक्‍सीडेंट कवर मिलता है। खास बात ये है कि इसमें साल में एक बार प्रीमियम देना पड़ता है और वो भी आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डिडक्‍ट हो जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है। इसका मतलब है कि आपको हर महीने सिर्फ 1 रुपये की बचत करनी होगी।

इस स्कीम में हर साल 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से प्रीमियम की रकम ऑटो डिडक्‍ट हो जाती है। इसमें कवर 1 जून से 31 मई के अवधि में मिलता है। वित्‍त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की वेबसाइट पर  जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में इंश्‍योर्ड व्‍यक्ति की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का एक्‍सीडेंट बीमा मि‍लता है। वहीं स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार का एक और बड़ा तोहफा! HBA स्कीम की बढ़ा दी समय सीमा 

PMSBY स्‍कीम की खास बातें 

18 साल से 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति योजना ले सकता है।

इंश्‍योर्ड व्यक्ति के 70 साल के होने पर यह कवर खत्म हो जाएगा।

इस योजना के लिए बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।

प्रीमियम कटने के दौरान खाते में बैलेंस होना जरूरी।

बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी खुद ही रद्द हो जाएगी।

बैंक खाता बंद होने पर भी पॉलिसी रद्द मानी जाएगी।

 

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

सरकार की इस स्‍कीम्‍स में रजिस्‍ट्रेशन कराना बेहद आसान है। PMSBY में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप कि‍सी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। सरकारी बीमा कंपनियां और कई प्राइवेट बीमा कंपनियां बैंकों के साथ मिलकर इन स्‍कीम्‍स की ऑफर कर रही हैं। इस स्‍कीम की डिटेल www.financialservices.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।