तंजानिया में कई आइलैंड्स और समंदरी इलाकों में कछुए का शिकार करना बैन है। बावजूद इसके लोग कछुए का शिकार कर उनका मीट खाते है। ऐस ही एक मामला सामने आया है, जहां 7 लोगों की मौत एक कछुए के मीट खाने से हो गई। मौत हुई लोगों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। इनके अलावा, तीन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।
यह भी पढ़ें- शाहरुख और कियारा के गानों ने सरहदें की पार, इन भाई-बहन पर चढ़ा हिंदी सॉन्ग का बुखार
आपको बता दें कि कई बार कछुए का मीट अंदर जाकर जहर का काम करता है। जिससे फूड प्वॉयजन हो जाता है और लोगों की मौत होने का खतरा बना रहता है। जानकारी के मुताबिक, तंजानिया के पेंबा में पांच परिवार के लोगों ने एक पार्टी रखी। जिसमें उन्होंने कछुए का मीट खाया। अगले ही दिन सबसे पहले तीन साल के बच्चे की मौत हुई। उसके बाद दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दिन बाद चार लोगों ने और दम तोड़ दिया। वहीं बाकी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आपको बता दें कि जहरीले कछुए का मीट बच्चे और बुजुर्गों के लिए काफी खतरनाक होता है। इसके पहले मार्च में मेडागास्कर में 19 लोगों की मौत जहरीले कछुए का मीट खाने से मौत हो गई थी। इसमें 9 बच्चे शामिल थे।