Hindi News

indianarrative

Tata Motors ने जनता की जेब पर मारी सेंध- बढ़ाने जा रहा अपनी इस दमदार नई SUV का दाम

Tata Motors की ये बेस्ट सेलिंग का होने जा रही है महंगी

भारतीय वाहनों बाजार में इस साल कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपियनों ने अपने वाहनों के दामों में वृद्धी कर दी है। अब देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपनी वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का प्लान कर रही है। इस साल में मारुत, महिंद्रा के अलावा कई और कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। अब टाटा मोटर्स अपनी हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच के दामों में वृद्धि करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors ग्राहकों को देने वाली है बड़ा झटका- नए साल से पहले कर लें खरीदारी

टाटा मोटर्स जनवरी, 2022 से पंच माइक्रो-एसयूवी के कीमतों में इजाफा करने जा रही है। पंच के अलावा कंपनी अपने कई और वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी, जिसके सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा। हालांकि, इस कार को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी इसके दामों में कितना वृद्धि करेगी।

बता दें कि, टाटा मोटर्स की इस माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए फाइव-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फोर-स्टार रेटिंग दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर कार में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर सेफ्टी कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, चाइल्ड सीट ISOFIX एंकर पॉइंट, पैरामीट्रिक अलार्म सिस्ट के अलावा कई और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में खूब बिकने वाली Hyundai की ये कार सेफ्टी के मामले में निकली फिसड्डी

कार में वेरिएंट के आधर पर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, iRA टेक्नोलॉजी के साथ ही सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, कीमतों की बढ़ोतरी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा करेगी।