Hindi News

indianarrative

नये साल में कार खरीदना होगा महंगा, इन कंपनियों ने बढ़ाया दाम- देखें लिस्ट

नये साल में कार खरीदना होगा महंगा

कोरोना महामारी के चलते हर एक सेक्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा है। दुनिया भर की व्हीकल मेकर कंपनियों को भी भारी-भरकम नुकसान हुआ है। इस महामारी के चलते कंपनियों के प्रोडक्शन अचानक रुक जाने से काफी नुकसान हुआ और फिर जब बहाल हुई तो इनपर सेमीकंडक्टर जैसे प्रोडक्ट्स की कमी का मार झेलना पड़ा। जिसके चलते प्रोडक्शन फिर रोकना पड़ा। साथ ही कच्चे माल, दूसरे पार्ट्स और ट्रांसपोर्ट कॉस्ट में हुई वृद्धि के चलते कई बड़ी कंपनियों में अपना वहानों की कीमतों में इजाफा कर दिया। नए साल 2022 से कई दिग्गज कंपनियों की कार लेने के लिए अब ज्यादा जेब डिली करनी होगी।

यह भी पढ़ें- Skoda ने Maruti से लेकर Honda तक की बढ़ई टेंशन, इस दिन लॉन्च करने जा रही अपनी नई कार

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि वह 1 जनवरी 2022 से कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी पहले ही 2021 में अपने वागनों की कीमतों में 4.9 प्रतिशत का वृद्धि कर चुकी है और अब एक बार फिर से इसके दाम बढ़ाए जाने के बाद से जनता की जेब पर भारी असर पड़ने वाला है।

टाटा मोटर्स

देश की तीसरी सबसे बड़ी व्हीकल मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपनी वाहनों के दामों में वृद्धि करने के लिए कहा है। कंपनी जनवरी से सभी पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बदलाव करेगी। ये बढ़ोतरी लगभग 2.5% तक आंकी गई है। कंपनी ने 2021 में भी अपनी कई वाहनों की कीमतों में वृद्धि किया था।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी हाल ही में बताया था कि वह 1 जनवरी 2022 से अपने वाहनों के दामों में वृद्धि करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए बढ़ती इनपुट कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है।

होंडा इंडिया

होंडा भी अपने वाहनों के दामों में वृद्धि करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने इस साल अगस्त में कीमतों में आखिरी बार इजाफा किया था। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इनपुट लागत पर काफी असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें- अचानक बढ़ी Maruti Suzuki की इस कार की मांग- 26KM से ज्यादा का देती है माइलेज

वॉल्वो कार इंडिया

वॉल्वो ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है जो 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगी। इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया है कि, पिछले कुछ सालों में महामारी के कारण किए गए प्रतिबंधों और मुद्रास्फीति ने ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट डाली है, जिससे इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है।