Hindi News

indianarrative

सूर्यास्त के बाद हमेशा इन 5 काम को करने से करना चाहिए परहेज, वरना जीवन भर रहेंगे कंगाल

सूर्यास्त के बाद नहीं करें ये काम

हमारे शास्त्रों बहुत सी ऐसी बातों के बारे में जिक्र किया गया है जिन्हें जिंदगी में अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। वहीं इससे हटकर कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करना अशुभ माना गया है। इसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जिन्हें सूर्यास्त के बाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

1. कपड़े धोएं या सुखाएं नहीं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद कपड़े धोने को शुभ नहीं माना जाता। वहीं शाम में सूखे कपड़े बाहर ही पड़े रहने देना भी गलत है। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा का कपड़ों में प्रवेश करती है जिसे पहनने के बाद व्यक्ति की सेहत पर गलत असर पड़ सकता है।

2. खाने-पीने की चीज खुली न छोड़ें

ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि सूर्यास्त के बाद खाने-पीने की चीज या पानी को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। इन्हें हमेशा ढककर ही रखें। अन्यथा इनमें नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से इन्हें खाने वाला व्यक्ति बीमार पड़ सकता है।

ये भी पढ़े: Supari Ke Upay: शादी में आ रही बाधा से लेकर बनेंगे कई ब‍िगड़े काम, समस्‍या के अनुसार बस एक बार जरूर कर लें ये उपाए

3. बाल या नाखून न काटें

ज्योतिष शास्त्र में शाम पड़े या सूरज डूबने के बाद नाखून अथवा बाल काटने की भी मनाही है। क्योंकि मान्यता है कि सूर्यास्त के समय ऐसा करने पर लक्ष्मी जी नाराज हो सकती हैं। साथ ही घर के लोगों पर कर्ज बढ़ सकता है।

4. दाह संस्कार की मनाही

हिंदू धर्म शास्त्रों में सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार करने को भी शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि सूर्य डूबने के बाद दाह संस्कार करने से मृतक व्यक्ति को परलोक में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं और अगले जन्म में वह विकलांग पैदा हो सकता है।

5. पेड़-पौधों में पानी ना दें

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूरज डूबने के बाद कभी भी पेड़ पौधों को पानी नहीं देना चाहिए और ना ही उनके फूल पत्तियां तोड़ने चाहिए। क्योंकि माना जाता है सूर्यास्त के पश्चात पेड़-पौधे सो जाते हैं।