Hindi News

indianarrative

महज 5000 रुपए में अपना बनाए TVS iQube ई स्कूटर, फीचर्स ऐसे दमदार कि Bajaj Chetak के भी उड़ जाए होश

photo courtesy Google

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी मांग को देखते हुए देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंच  केरल के कोच्चि शहर में आयोजित दिया। कोच्चि में इसकी ऑन-रोड कीमत 1,23,917 रुपये है। स्कूटर का आकर्षक लुक और शानदार डिजाइन लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है। ये स्कूटर दमदार इंजन और शानदार ड्राइविंग रेंज के कारण भी लोगों की पसंद बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंTata की माइक्रो SUV का धमाल! कीमत सिर्फ 4 लाख, देखें दमदार फीचर्स, 9 दिन बाद हो रही भारत में लॉन्च

अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है, तो आपको सिर्फ 5 हजार रुपये देकर बुकिंग करानी होगी। आपको बता दें कि केरल से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे में लॉन्च किया था और उससे पहले कंपनी ने नई दिल्ली में भी लॉन्च किया था। कंपनी इस स्कूटर को जल्द ही देश के 20 शहरों में लॉन्च करेगी। अब बात करते है स्कूटर के मौजूद बेस्ट फीचर्स की। ये स्कूटर 4.4kW का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 4.2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकती है।

यह भी पढ़ें- New Wage Code: केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अक्टूबर से बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी

इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 2.25kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक मिलता है। फुल चार्जिंग के बाद ये स्कूटर 75 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी स्कूटर के साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है। टीवीएस का ये स्कूटर बजाज चेतक और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटरों को सीधी टक्कर दे रहा है। कंपनी को 24 घंटों में एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल रही है।